लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ। पीजीआई का माइक्रोबायोलॉजी विभाग प्रदेश के लैब तकनीशियनों को मलेरिया परजीवियों की सटीक पहचान का प्रशिक्षण देगा। राज्य स्तरीय माइक्रोस्कोपी प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक चलेगा। मलेरिया निदान को सुदृढ़ बनाने और परजीवी की पहचान में तकनीकी कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. रुंगमेई एसके मारक के नेतृत्व में डॉ. अवधेश कुमार और डॉ. तस्नीम सिद्दीकी, रेजिडेंट और तकनीकी कर्मचारी इन्हें प्रशिक्षण देंगे। प्रदेश के करीब 200 तकनीशियन को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...