लखनऊ, अप्रैल 22 -- बैठक - पीजीआई में छह नए कोर्स की अनुमति, प्रोफेसरों को प्रोन्नति का तोहफा -परिसर को आग से बचाव के सुरक्षित उपाय करने के दिए गए निर्देश लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई की 102वीं गवर्निंग बॉडी में कई नए प्रस्तावों के साथ छह नए कोर्स की अनुमति मिली है। साथ ही 40 फीसदी प्रोफेसरों की प्रोन्नति का प्रस्ताव भी पास हो गया है। बहुमंजिला पार्किंग, पीजीआई में अग्निशमन अधिकारियों की भर्ती भी होगी। पीजीआई परिसर में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई 102वीं गवर्निंग बॉडी में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन, रजिस्ट्रार कर्नल वरुण बाजपेयी, डीन डॉ. शालीन कुमार, वित्त अधिकारी विश्वजीत राय समेत मनोनीत सदस्य मौजूद रहे। कर्नल वरुण बाजपेयी ने बताया कि शासी निकाय ने 68वें अकादमिक बोर्ड की कार्यवाही और अनुशं...