लखनऊ, नवम्बर 6 -- पीजीआई में जन्मजात दिल के रोगों से पीड़ित बच्चों को समुचित इलाज मिलने लगा है। संस्थान में बच्चों के दिल के छेद, वाल्व आदि के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। संस्थान ने बच्चों के लिये छह बेड का आईसीयू, 30 बेड का वार्ड और एक ऑपरेशन थियेटर संचालित किया जा रहा है। ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने से बच्चों को दिल्ली व दूसरे अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी। सीवीटीएस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एसके अग्रवाल का कहना है कि बच्चों के दिल में छेद, वाल्व में खराबी समेत कई तरह के जन्मजात रोग हो सकते हैं। कई बच्चों में तुरंत सर्जरी की जरूरत होती है। अब पीजीआई में बच्चों के दिल से जुड़े रोगों का ऑपरेशन किये जा रहे हैं। हर माह 10 से अधिक ऑपरेशन किये जा रहे रहे हैं। विभाग में नए डॉक्टरों की भर्ती व संसाधन बढ़ने पर बेड बढ़ाए जाएंगे। पीजीआई में बच्चो...