बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। पीजीआई लखनऊ में नंबर लगवाने की उम्मीद में एक व्यक्ति ने 2.19 लाख रुपये गंवा दिए। ऑनलाइन नंबर सर्च करने के दौरान जालसाज ने उन्हें ट्रैप कर लिया और नम्बर लगवाने का झांसा देकर लिंक भेज दिया। लिंक ओपेन करते ही उसने उनके बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पैकोलिया थानाक्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में डॉक्टर को दिखाना था। ऑनलाइप नंबर लगवाने के लिए वह गूगल पर एसजीपीजीआई का नंबर सर्च करने लगे। इसी दौरान वह साइबर ठग के चक्कर में फंस गए। उन्होंने नंबर सर्च कर मिलाया तो साइबर ठग ने दूसरी तरफ फोन उठाया। उसने नंबर लगाने के लिए नाम व पता पूछा। बीमारी से सम्बंधित जानकारी भी पूछती। इसके बाद उसने बुकिंग ...