लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई क्षेत्र में गाय की रस्सी में फंसकर युवकों के गिरने से गाय स्वामी व बाइक सवार युवकों में मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की अंगुली कट गई। वृंदावन योजना सेक्टर-12 निवासी जगजीत सिंह के मुताबिक उनके पिता करनैल सिंह साथी अवध बिहारी सिंह के साथ कार्यालय में बैठे थे, तभी कहलोन गार्डन सिटी निवासी सोनू सिंह व सनी चौहान दो गाड़ियों से वहां पहुंचे और हमला कर दिया। बचाव करने पहुंचे जगजीत के चचेरे भाई गुरलाल सिंह और हरपाल सिंह से मारपीट की गई। गुरलाल के दाहिने हाथ की दो अंगुलियां कट गईं। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सोनू सिंह और सनी चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह के मुताबिक रस्सी में बंधी गाय करनैल सिंह की थी। जिसम...