लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई में अब खून की बहुत सी जांचें मुफ्त होंगी। पीजीआई में पंजीकृत मरीजों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अभी पीजीआई में सभी तरह की जांच का शुल्क तय है। मरीजों की सहूलियतों के लिए पीजीआई प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। पीजीआई में डीएचआर और सीएमआर के सौजन्य से वीआरडीएल लैब की 17 तरह की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांचें मरीजों की नि:शुल्क होंगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसके मारक ने बताया कि इंफ्लुंजा ए,बी,एचआईएन, कोविड 2, एचएसवी जांच शामिल है। इसके अलावा डेंगू की एलाइजा भी होगी। चिकनगुनिया, स्क्रैपथाइपस, जेई, वेस्टनाइल, एचएसवी, सीएमवी, ईबीवी, पर्व, मम्प्स, वृरीसेल जोस्टर, रोटा एंटीजन की जांच बगैर शुल्क के होंगी। उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधाओं के लिए जांचें फ्री की गई हैं। जांच की गुणवत्ता से कि...