लखनऊ, सितम्बर 30 -- पीजीआई में सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ विभाग स्थापित किया जाएगा। इससे आसपास के जिलों के अस्पताल जुडेंगे। संस्थान के डॉक्टर टेली मेडिसिन की मदद से जिलों के रोगियों को परामर्श देंगे। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व मोटापा आदि जीवनशैली से जुड़े रोगों का उपचार और प्रबंधन मुहैया कराएंगे। जरूरत पड़ने पर रोगियों को संस्थान बुलाकर इलाज किया जाएगा। संस्थान को नोडल सेंटर बनाया जाएगा। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान का कहना है कि सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ विभाग शुरू करने जा रहे हैं। इसकी मदद से सरकार के संचालित योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। रोगों को टेली मेडिसिन की मदद से जिला अस्पतालों के रोगियों को उपचार मुहैया कराएंगे। युवा मोटापा, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप व दूसरे रोगों की जद में आ रहे हैं। इन रोगों के उपचार और रोकथाम पर काम क...