लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई में एमएससी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन संस्थान की वेबसाइट www.sgpgims.org.in पर किये जा सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 13 जून को होनी है। पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों के खाली पद पर भरने की प्रक्रिया शुरू की गई। संस्थान ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के दो-दो पदों को डाउनग्रेड कर दिया है। अब इनके स्थान पर असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के चार डॉक्टर भर्ती किए जा सकेंगे। पद डाउनग्रेड किए जाने से इन पर भर्ती करना आसान होगा। पीजीआई में नर्सिंग के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के दाखिले अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रवेश परीक्षा के जरिए से किए जाने हैं। वहीं, पीजीआई में अन्य पाठ्यक्रमों के दाखिले संस्थान स्तर पर...