लखनऊ, मई 12 -- पीजीआई के श्रुति ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि नर्सें चिकित्सा की रीढ़ हैं। इनकी मेहनत को किसी भी दशा में भुलाया नहीं जा सकता है। यहां मरीजों की बेहतर सेवा करने वाली नर्स पूजा त्रिपाठी, शिवानी सिंह, संदीप सचान, सुनीता फेड्रिक, कुसुम, अर्चना सचान, ओपी जाट को सम्मानित किया गया। इससे पहले पीजीआई नर्सिंग प्रशासन और नर्सिंग यूनियन की ओर से पूरे सप्ताह विभिन्न प्रकार के खेल, साइंटिफिक प्रोग्राम, ड्राइंग एंड फोटो एग्जिबिशन, पोस्टर कंपटीशन आदि का आयोजन हुआ। वहीं, केजीएमयू के मैट्रन कार्यालय में राजकीय नर्सेज संघ ने फ्लोरेंस नाइटिंगल की प्रतिमा पर दीप जला व माल्यार्पण कर नर्सेज दिवस मनाया। सहायक नर्सिंग अधीक्षिका सुशीला वर्मा, शकुंतला देवी, हुश्ना खातून, सुनीता चौधरी, मंजीत कौर और सत्येंद्र कुमार ...