लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान को परिवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पटना एम्स का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें एम्स की इन्स्टीट्यूट बॉडी का सदस्य बनाया गया है। डॉ. धीमान मौजूदा समय में पीजीआई के निदेशक हैं। उन्होंने केजीएमयू से 1984 और 1987 में मेडिसिन में एमबीबीएस और एमडी की उपाधि हासिल की। वर्ष 1991 में पीजीआई के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग से डीएम किया। अमेरिकन कॉलेज ऑफ गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, अमेरिकन एसोसिएशन फॉर स्टडी ऑफ लिवर डिजीज, रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन, लंदन और एडिनबर्ग और नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित कई संस्थानों से फेलोशिप की है। डॉ. धीमान ने पंजाब में सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर हेपेटाइटिस सी के उपचार के लिए एक लागत-प्रभावी एल्गोरिदम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई...