लखनऊ, जून 29 -- फैकल्टी क्लब एसजीपीजीआई कैंपस के 100 बच्चों ने समर कैंप (ग्रीष्मकालीन शिविर) में नाटक, नृत्य, कथक, शास्त्रीय गायन, बांसुरी, शिल्प कला, बेकिंग कला, योगा व दूसरी कलाओं में निपुणता हासिल की। संस्थान के श्रुति सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने किया। उन्होंने बच्चों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। संजय त्रिपाठी एवं आदित्य कुमार शर्मा के निर्देशन में 'मस्ती की पाठशाला', 'लखटकिया हाथी' व 'हिरण्यकश्यप मर्डर केस' नाटकों का मंचन किया। बच्चों ने नैना श्रीवास्तव के निर्देशन में कथक गुरू वंदना पेश की। अश्वनी सिंह के मार्गदर्शन में बॉलीवुड गाने झूमें जा पठान, नगाड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी। अनामिका मिश्रा ने शास्त्री गायन, सरस्वती वंदना, राधा ठुमक ठुमक और अविरल मिश्रा के निर्देशन में बांसुरी घुन अच्यु...