लखनऊ, मार्च 10 -- एसजीपीजीआई का नया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. देवेंद्र गुप्ता को बनाया गया है। इससे पहले संस्थान के सीएमएस डॉ. संजय धीराज थे। उनका कार्यकाल छह मार्च को पूरा हो गया। अब निदेशक ने एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. देवेंद्र गुप्ता को नया सीएमएस बनाया है। डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। एसजीपीजीआई ऑल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेश कुमार, महामंत्री सीमा शुक्ला, अमर सिंह, डीके सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. देवेंद्र को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...