लखनऊ, जून 17 -- शहर में मंगलवार को टुकड़ों में बारिश हुई तो कुछ इलाके सूखे रहे। देर शाम अलीगंज, त्रिवेणीनगर और आसपास करीब पौन घंटे वर्षा हुई। इसके पूर्व पीजीआई के आसपास काफी तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला बुधवार से व्यापक हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके बाद घने बादल छाएंगे। शाम के बाद या रात से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो कि रुक रुक कर तीन दिन तक जारी रहेगा। इसी बीच मानसून की आमद हो जाएगी। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...