लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने आईएपीएसकॉन 2025 में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय मंच पर संस्थान का नाम रोशन किया है। सम्मेलन में विभाग के डॉक्टर और रेज़िडेंट के प्रस्तुत शोध पत्र, तकनीकी नवाचार और शैक्षणिक प्रस्तुतियों में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के पुरस्कार जीते हैं। एमसीएच दूसरे वर्ष की रेज़िडेंट डॉ. पूजा प्रजापति,एमसीएच तीसरे वर्ष के रेज़िडेंट डॉ. तरुण कुमार ने पहला पुरस्कार हासिल किया है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार, डॉ. अंकुर मंडेलिया व डॉ.विजय दत्त उपाध्याय ने व्याख्यान में पुरस्कार जीते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...