लखनऊ, मई 13 -- पीजीआई के डॉक्टरों ने मिट्रा क्लिप से दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग को नई जिंदगी दी है। मरीज को वॉल्व संबंधी गंभीर बीमारी थी। दिल का माइट्रल वॉल्व ठीक से बंद नहीं हो पा रहा था। नतीजतन खून का बहाव उल्टा होने लगता था। इससे मरीज की हालत गंभीर हो जाती थी। मरीज को गुर्दे व स्ट्रोक की समस्या हो चुकी थी। ऐसे में ओपेन हार्ट सर्जरी कठिन थी। 70 वर्षीय बुजुर्ग के दिल का माइट्रल वॉल्व ठीक से काम नहीं कर रहा था। दिल की गति रुकने के कारण उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होने पड़ता था। सांस फूलने और घबराहट की समस्या थी। गंभीर अवस्था में परिवारीजन बुजुर्ग को लेकर पीजीआई कॉर्डियोलॉजी विभाग पहुंचे। यहां कॉर्डियोलॉजी विभाग के डॉ. सत्येंद्र तिवारी व डॉ. रुपाली खन्ना ने मरीज को देखा। जांच के बाद आधुनिक तकनीक मिट्रा क्लिप तकनीक से माइट्र...