लखनऊ, अक्टूबर 9 -- पीजीआई के फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) विभाग एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में पैर और टखने की पुनर्वास क्लीनिक (फुट एंड एंकल रिहैबिलिटेशन) शुरू कर रहा है। प्रत्येक शुक्रवार को यहां रोगी देखे जाएंगे। फिजिकल मेडिसिन व रिहैबिलिटेशन विभाग के डॉ. सिद्धार्थ राय ने बताया कि क्लीनिक में बच्चों से लेकर बड़ों के एड़ी का दर्द, बर्साइटिस, टखने का गठिया, अकिलीज़ टेंडिनोपैथी, लिगामेंट की चोटें और डायबिटिक फुट, पुराने दर्द और चलने फिरने में जुड़ी दिक्कतों का इलाज मिलेगा। एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. अरुण श्रीवास्तव इस क्लीनिक में निचले अंगों की चोटों और पुरानी पैर-टखने की बीमारियों का इलाज मिलेगा। एड़ी की दर्द से परेशान महिला को मिली राहत डॉ. सिद्धार्थ राय ने बताया कि बाराबंकी की 42 वर्षीय सुनीता वर्मा को दो वर्ष से एड़ी के दर्...