लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई का 29वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को संस्थान के श्रुति सभागार में आयोजित होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी और पीएचडी, डीएम, एमसीएच, एमडी, बीएससी व एमएससी नर्सिंग समेत दूसरे कोर्सों के उत्तीर्ण 417 विद्यार्थियों को डिग्री और पुरस्कार देंगी। इसके अलावा शोध और चिकित्सा गतिविधियों में सराहनीय काम करने वाले 17 डॉक्टर और रेजिडेंट को सम्मानित करेंगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल होंगे। इसी क्रम में संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉ. आरके धीमान और डीन डॉ. शालीन कुमार के निर्देशन में सोमवार को श्रुति सभागार में शोभा यात्रा, डिग्री एवं पुरस्कार वितरण का रिहर्सल किया गया। अवार्ड पाने वाले डॉक्टर, रेजिडेंट और डिग्री पान...