लखनऊ, सितम्बर 16 -- पीजीआई के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल -राज्यपाल ने सर्वश्रेष्ठ शोध करने वाले 17 डॉक्टर और रेजिडेंट को विशेष अवार्ड से किया सम्मानित -415 विद्यार्थियों की डिग्री डीजी लॉकर में अपलोड की लखनऊ, कार्यालय संवाददाता डॉक्टरों को बच्चों और बड़ों में बढ़ते गुस्से की प्रवृत्ति पर शोध करने की जरूरत है। आवेश में आकर लोग किसी की हत्या व दूसरे अपराध करके खुद जेल पहुंच रहे हैं। कारण खोजें की किस वजह से लोगों में बुस्सा बढ़ रहा है। साथ ही गुस्से को नियंत्रित करने के उपाय एवं उपचार खोजने पर काम करें। ताकि सभी लोग शांतिपूर्ण जीवन जी सकें। डॉक्टरों को समाज की समस्याओं के समाधान पर अनुसंधान करना चाहिए। ये बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को पीजीआई के 29 वें दीक्षांत समारोह में कहीं। राज्यपाल ने संस्थान में उत्कृष्ट शोध करने वाले 17...