लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाजों ने एसजीपीजीआई कर्मी सहित चार लोगों के खातों से 2.96 लाख रुपये पार कर दिए। साइबर ठगी के ये मामले आलमबाग, गाजीपुर, गोसाईंगंज और आशियाना इलाके के हैं। पुलिस ने इन मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर रही है। आलमबाग के आदर्श नगर निवासी राजीव जोसफ के मुताबिक उन्हें पहले टेलीग्राम पर होटलों की स्टॉर रेटिंग का झांसा दिया गया। उसके बाद दो दिन में कुछ रुपये भी मिले। बाद में क्रिप्टो करेंसी में निवेश का ऑफर दिया गया। निवेश करने पर भी उन्हें मुनाफा दिया गया। उसके बाद जालसाज ने कई बार में उनसे 1.35 लाख रुपये ऐंठ लिए। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरानगर सेक्टर-19 निवासी प्रियांशु सिंह ने बताया कि टेलीग्राम पर जालसाज ने पार्ट टाइम जॉब का मैसेज भेजा। उससे संपर्क करने पर होटल रेटिंग व रिव्यू का काम बता...