लखनऊ, नवम्बर 17 -- नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन एसजीपीजीआई की सोमवार को संस्थान परिसर स्थिति प्रशासनिक भवन के सामने स्थित प्लाजा पर कर्मियों की समस्याओं को लेकर आम सभा हुई। सभा में एनएसए की अध्यक्ष लता सचान, महामंत्री विवेक सागर और उपाध्यक्ष सुजान सिंह व राजकुमार ने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के तत्वाधान में 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाली रैली और यूनियन विधान संशोधन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। एनएसए की अध्यक्ष लता सचान ने कहा कि मांगों का जल्द निस्तारण न होने पर संगठन आंदोलन की रूपरेखा पर विचार करेगा। इस मौके पर संगठन के पदाधकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...