लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग का 37वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया जाएगा। विभाग की ओर से शुक्रवार से 16वें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसमें देश विदेश से एंडोक्राइन में प्रमुख विशेषज्ञ, प्रशिक्षु और पूर्व छात्र हिस्सा ले रहे हैं। पीजीआई में युवा डॉक्टरों को वरिष्ठ विशेषज्ञ थायरॉइड, पैराथायरॉइड, एड्रेनल, अग्नाशय, स्तन कैंसर की सर्जरी में अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों की बारीकियों को सिखाएंगे। पीजीआई के एंडोक्राइन सर्जरी के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल के मुताबिक तीन दिवसीय कार्यक्रम में वीडियो ऑपरेटिव कार्यशाला मुख्य आकर्षण होगी। इसमें प्रतिभागियों को ओपन, एंडोस्कोपिक और रोबोटिक प्रक्रियाओं की जानकारी मिलेगी, जिनका संचालन प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संकाय करेंगे। बताया कि एक विश...