मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में पीजी में दाखिला शुरू होने के दूसरे दिन कटऑफ लिस्ट जारी की गई। जूलॉजी विषय में सबसे अधिक 68 प्रतिशत कटऑफ एमडीडीएम कॉलेज में गया है। बिहार विवि ने पीजी में दाखिले के लिए कॉलेज और विषय वार कटऑफ गया है। एलएस कॉलेज में बॉटनी में 49.38 प्रतिशत, कॉमर्स में 61 प्रतिशत इकोनॉमिक्स में 49.38 प्रतिशत, हिन्दी व हिस्ट्री में 54 प्रतिशत कटऑफ गया है। एमडीडीएम कालेज में बॉटनी में 63.13, केमेस्ट्री, में 60.63, इकोनॉमिक्स में 55.38, अंग्रेजी में 58.88 प्रतिशत कटऑफ गया है। आरबीबीएम कॉलेज में हिन्दी में 54.88, हिस्ट्री में 58.25, आरडीएस कॉलेज में प्राचीन भारत में 57.25, बॉटनी में 63.88, कॉमर्स में 64.75 प्रतिशत कटऑफ गया है। बॉटनी विभाग में 64.3 प्रतिशत , केमेट्री विभाग में 66.13 प्रतिशत, कॉमर्...