बेंगलुरु, जनवरी 30 -- पूर्वी बेंगलुरु में सोमवार तड़के एक 24 वर्षीय कॉलेज छात्रा पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने एक कैब के अंदर छात्रा का रेप करने की कोशिश की। यह भयावह घटना सुबह 2 बजे से 3 बजे के बीच हुई, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से अपराधी भागने पर मजबूर हो गए। शिकायत के अनुसार, पीड़िता कम्मनहल्ली की निवासी है और एक निजी कॉलेज की छात्रा है। वह अपने दोस्त को व्हाइटफील्ड से घर लाने के लिए कैब बुक कर रही थी। रात करीब 2 बजे जब कैब पहुंची, तो वह बाहर आई और कार में बैठ गई। जैसे ही उसने दरवाजा बंद किया, दो अजनबी जबरदस्ती पीछे की सीट पर घुसने की कोशिश करने लगे।महिला को बचाने के लिए जुटे स्थानीय लोग टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा और कैब चालक ने इस पर विरोध जताया, जिसके बाद दोनों बदमाशों से बहस होने लगी। खतरा भ...