नई दिल्ली, मार्च 7 -- धर्मशाला में टीम इंडिया को गेंदबाजी करनी पड़ी, क्योंकि इंग्लैंड ने टॉस जीता। वहीं, पहली विकेट के लिए भारतीय टीम को 18 ओवर इंतजार करना पड़ा। पहले दिन के पहले सेशन के पहले घंटे में कोई विकेट नहीं गिरा, लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई, लेकिन इसमें ज्यादा योगदान शुभमन गिल का कहा जाएगा, क्योंकि उन्होंने एक असंभव का कैच बड़ी आसानी से पकड़ लिया।  दरअसल, 18वें ओवर की आखिरी गेंद को बेन डकेट ने कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की। हालांकि, कुलदीप यादव की घूमती हुई गेंद बल्ले पर अच्छे से आई नहीं और हवा में चली गई। शुभमन गिल डकेट के काफी करीब कवर की दिशा में फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही देखा कि गेंद हवा में है तो उन्होंने पीछे मुड़कर करीब 25 फीट दौड़ लगाई और कैच को पकड़ने में सफलता हासिल क...