भिंड, दिसम्बर 11 -- भिंड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 70 वर्षीय तांत्रिक ने पुत्र प्राप्ति का झांसा देकर 24 वर्षीय महिला के साथ रेप जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के बहाने महिला की सास को दूर भेजा और विरोध करने पर महिला की गर्दन पर हसिया रखकर जान से मारने की धमकी तक दे दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी तांत्रिक रामप्रकाश पचौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मिहोना थाना टीआई विजय केन ने बताया कि मिहोना कस्बे की रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता की शादी को तीन साल हो चुके थे, लेकिन उसे कोई संतान नहीं हो रही थी। महिला का पति अहमदाबाद में प्राइवेट काम करता है, जबकि वह घर पर अपनी सास के साथ रहती थी। पुत...