सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अरनी गांव में मंगलवार की रात एक चोरी की घटना प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया। हर कोई सच्चाई जानने के लिए बेताब हो गया। कुछ लोग रात में ही पीड़ित के घर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर भी पीड़िता का बयान वायरल किया जा रहा है। पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। अरनी गांव के निवासिनी रायतुन्निशा पत्नी हसन अली के मुताबिक मंगलवार की रात उसका परिवार घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहा था। जब सोने के लिए घर में गई तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा हुआ है। आलमारी भी खुली है। यह देखकर उसे अहसास हो गया कि घर में चोर आए थे। आलमारी में रखे सामान की खोजबीन की तो पता चला पायल के अलावा सोने का झाला, बाली और अंगूठी गायब है। चोर सब सामान उठा ले गए। इसके बाद उसने घटना ...