मिर्जापुर, अगस्त 18 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से जहां लोग दहशत में हैं,वहीं पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है। चोरियों का खुलासा न होने से चोर बे खौफ हो चुके हैं। शनिवार की रात में रामपुर-जमालपुर मार्ग पर गोविंदपुर भदावल गांव के पास सड़क किनारे स्थित खली-चूनी की दुकान में रोशनदान से घुसे चोरों ने गल्ले में रखे करीब चालीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की शाम दुकान संचालक बबलू सिंह ने थाने में तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की गुहार लगाई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच- पड़ताल कर वापस लौट गई। तहरीर के माध्यम से दुकान संचालक ने बताया कि शनिवार की शाम सात बजे अपनी खली चूनी एवं पशु आहार की दुकान बंद कर गांव के मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव शामिल चला गया। रात में चो...