गंगापार, मई 29 -- क्षेत्र के भीटा विद्युत उपकेंद्र के सामने स्थित एक घर के पीछे का दरवाजा तोड़ घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों कीमत के जेवर को पार कर दिया। सुबह जब घर के लोग जगे तो नजारा देख सभी दंग रह गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है। घूरपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी रामबहादुर साहू का भीटा विद्युत उपकेंद्र के सामने घर है। बुधवार की रात सभी घर के सामने बाहर सो रहे थे। इसी बीच देर रात पीछे के लकड़ी का दरवाजा तोड़ चोर घर के अंदर दाखिल हुए और कमरों ने रखे बॉक्स और आलमारी को खंगाल नकदी समेत जेवर उड़ा ले गए। गुरुवार की सुबह जब घर के लोग जगे तो अंदर गए तो नजारा देख सभी दंग रह गए। पीड़ित के अनुसार घर में अस्सी हजार नकदी और पांच लाख के जेवर सहित कई कीमती सामान चोरी हुआ है। पीड़ित ने चोरी की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है।...