गिरडीह, सितम्बर 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह मोड़ के पास अवस्थित एक कपड़ा दुकान में अज्ञात चोरों ने गुरुवार देर रात दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर वहां रखी हुई हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को पीड़ित दुकानदार परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में भुक्तभोगी कपड़ा दुकानदार कोसोगोंदोदिघी गांव के संदीप रवानी ने शुक्रवार को बताया कि रोज की तरह गुरुवार शाम दुकान बंद कर रात में घर चले गए थे। शुक्रवार को सुबह में दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ देखा। अंदर में जाकर देखने पर वहां रैक से कीमती साड़ियां, सूट और बच्चों के रेडीमेड कपड़े गायब थे। साथ ही गल्ला में रखे करीब 50 हजार रुपये नकदी भी वहां से गायब मिले। चोरी की घटना के बाद चतरो व आसपास गांवो...