जूनागढ़, मार्च 1 -- गुजरात में एक मर्डर मिस्ट्री को आखिरकार पुलिस ने 13 महीने बाद सुलझा ही लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। दरअसल, आरोपी का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। जब महिला उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई तो उसने उसकी हत्या कर दी। गुजरात के जूनागढ़ जिले में पुलिस ने 13 महीने बाद एक महिला का कंकाल बरामद किया। मामले का आरोपी हत्या के पहले दिन से ही पुलिस को धोखा देता रहा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनागढ़ जिले के रूपावती गांव की 35 साल की दया सावलिया नामक महिला के पति वल्लभ ने 2 जनवरी 2024 को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी 9 लाख रुपए से अधिक की नकदी और सोने के आभूषण लेकर घर से निकली थी और वापस नहीं ...