मेरठ, जुलाई 11 -- प्रेमी के साथ घर छोड़कर गई तीन बच्चों की मां ने अपने पति को धमकी दी है कि अगर पीछा करने की कोशिश की तो लाश नीले ड्रम में मिलेगी। इस धमकी से घबराया पति एसएसपी ऑफिस पहुंचा और पत्नी से पीछा छुड़ाने की गुहार लगाई। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद तमाम ऐसे मामले सामने आए जहां पत्नी से परेशान पतियों ने पत्नी पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी। अब ऐसा ही मामला जानी थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां, दूसरे पक्ष के प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। आरोप है कि महिला अब पति को धमकी दे रही है कि पीछा किया तो उसका हाल सौरभ जैसा कर लाश को नीले ड्रम में भर देगी। जानी क्षेत्र निवासी पीड़ित शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। उसका आरोप है कि पत्नी का चाल-चलन शुरू से ठीक ...