मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। गर्मी के सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए चलीं समर स्पेशल ट्रेनें दुश्वारी का सबब बनी हैं। आराम दायक सफर की बजाय ट्रेनों की लेटलतीफी मुश्किल सफर में बदल गई हैं। सफर में अब दो गुना से भी ज्यादा समय लग रहा है। शनिवार को भी समर स्पेशल ट्रेनें लेट रहीं। राजगीर से हरिद्वार जा रही समर स्पेशल ट्रेन 17 घंटे लेट रही। अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 13 घंटे देरी से पहुंची। नार्मल ट्रेनों के मुकाबले समर स्पेशल ट्रेनों का किराया दो गुना तक ज्यादा है। रेलवे ने पीक सीजन में इन ट्रेनों का संचालन कर रहा है पर मौजूदा स्थिति में इन ट्रेनों का सफर परेशानी व मुश्किल भरा बनकर रह गया है। भीषण गर्मी में ट्रेनों की चाल न सुधरने से यात्रियों को स्टेशनों पर रात गुजारना पड़ रहा है। तड़के तीन बजे मुरादाबाद आने वाली राजगीर हरिद्वार स्प...