फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- कायमगंज, संवाददाता गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंची प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम अस्पताल में सफाई व्यवस्था देखकर नाखुश दिखी। शौचालय में पीक से सना वाशबेसिन और टोटी से पानी न निकलने पर अधिकारियों ने अधीक्षक से जवाब तलब किया। टीम ने स्कूल, अस्पताल और एमआरएफ सेंटर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेकर खामियों को देखा और सेंटर पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई का संदेश दिया। जनपद में आए प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम में आईएएस शंकर पांडेयान, खेतदान, अक्षय, नंदना, गौरव, सिद्धार्थ, दिव्यांशी, कृष्णकांत, राहुल चौधरी, साई भार्गव, आदित्य और प्रवीन जाधव ने निरीक्षण की शुरुआत नगर पालिका कार्यालय से हुई, जहां नपा चेयरमैन डॉ. शरद गंगवार ने सभी प्रशिक्षु आईएएस का स्वागत कर शील्ड भेंट की। तहसील रोड स्थित कंपोजिट परिषदी...