नई दिल्ली, मार्च 8 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग महिला आज बड़े हादसे का शिकार हो गई। एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर ना मिल पाने के बाद जब उन्होंने रिश्तेदार की मदद से चलने की कोशिश की तो वे नीचे गिर गईं जिससे उन्हें काफी चोट आई। उन्हें आईसीयू में भी भर्ती किया गया। बताया जा रहा था कि उन्होंने पहले से एयर इंडिया की व्हीलचेयर बुक की हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं करवाई गई। महिला के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि व्हीलचेयर पहले से बुक करने के बावजूद उन्हें इसके लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा जब महिला नीचे गिर गई तो उन्हें तुरंत कोई प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया गया। उनके होठ से खून बह रहा था और सिर पर भी चोट लगी थी और उन्हें उसी हालत में फ्लाइट में चढ़ा दिया गया। इस मामले पर अब एयर इंडिया की सफाई सामने आई है। ए...