मेरठ, जून 13 -- गर्मी में बिजली संकट को देखते हुए पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन लगातार न केवल समीक्षा कर रही हैं बल्कि खुद भी बिजलीघरों का निरीक्षण कर बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रही हैं। शुक्रवार को एमडी ईशा दुहन ने सभी अधिकारियों को रात को पीक ऑवर में बिजलीघरों को चेक करने और तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए ताकि रात्रि में उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति से संबंधित कोई परेशानी न हो। प्रबंध निदेशक ने डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की निगरानी करने ,फीडर पर लोड चेक करने, ट्रांसफार्मरों के अनुरक्षण और विद्युत फाल्ट को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्तता पर अंकुश लगाने के लिये, विभाग द्वारा प्रभावी कदम उठाए...