नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए दर्दनाक हादसे से रेलवे अधिकारी भी कुछ सीख लेते दिख रहे हैं। ऐसे हादसों से बचने के लिए रेलवे अब टिकटों की खरीद पर अगले एक हफ्ते के लिए बदलाव करने जा रहा है। नई दिल्ली स्टेशन पर अब पीक आवर्स के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। हालांकि अपने परिवारजनों और दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए इसमें छूट रहेगी। उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पीक आवर्स शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक रहता है। उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने एएनआई से बातचीत में बताया कि इस महाकुंभ में अत्यधिक संख्या में स्नानार्थी आ रहे हैं, यह जो घटना हुई है, हमें इसका बहुत दुख है। हमें अपने यात्रियों की अच्छी तरह सेवा करनी है। इस दुखद हाद...