गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश परिवहन अधिकारी वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवेशन में अध्यक्ष पद पर गाजियाबाद के आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को उनके वापस लौटने पर संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ की गाजियाबाद इकाई के पदाधिकारियों ने आरटीओ का बुके देकर स्वागत किया। इस एसोसिएशन में आरटीओ, एआरटीओ, उपायुक्त, पीटीओ आदि अधिकारी शामिल हैं। सोमवार को एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार सिंह, आरआई विपिन कुमार, विवेक खरवार और संघ के पदाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा, अखिलेश यादव, अनुज यादव, प्रियंक मिश्रा, अनिल हरित, अतुल गुप्ता, पवन, रामकिशन, रज्जन सोनकिया ने आरटीओ का स्वागत किया। एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद पर एआरटीओ प्रवर्तन अमित रंजन को चुना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...