धनबाद, अगस्त 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू एडमिशन सेल ने धनबाद-बोकारो के विभिन्न डिग्री कालेजों में खाली सीटों के लिए पहले फेज की दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। चयन सूची शनिवार की देर रात 8.15 बजे के बाद जारी की गई। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 11 अगस्त से 21 अगस्त तक लिया जाएगा। पीके राय कॉलेज में सबसे अधिक जूलॉजी का ओपन मेरिट कटऑफ 83.43 व जनरल का कटऑफ 80 फीसदी गया है। गणित का ओपेन मेरिट कटऑफ भी 80 फीसदी है। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद का जूलॉजी का ओपन मेरिट कटऑफ 77 फीसदी है। अन्य अंगीभूत कॉलेजों में इतिहास, हिन्दी, अंग्रेजी समेत अन्य विषयों में एडमिशन के लिए मारामारी है। पहले दूसरी चयन सूची आठ अगस्त को जारी की जानी थी, लेकिन एडमिशन सेल ने 9 अगस्त को चयन सूची जारी की। इनमें बीएस सिटी कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, बीएसके कॉलेज मैथन, ड...