धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद एडमिशन सेल ने सोमवार को धनबाद-बोकारो के चार वर्षीय स्नातक कोर्स के पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली चयन सूची सोमवार की देर शाम जारी कर दी। 13 अंगीभूत कॉलेजों व अल्पसंख्यक कॉलेज गुरुनानक कॉलेज में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन संबंधित कॉलेजों में मंगलवार से शुरू होकर 28 जुलाई तक लिया जाएगा। जूलॉजी, केमिस्ट्री, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान समेत अन्य विषय पंसदीदा है। वहीं कई विषयों में सीट से कम आवेदन के कारण सभी आवेदकों का चयन हो गया है। इन कॉलेजों के लिए विवि को 24,943 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक पांच हजार आवेदन प्राप्त करने वाले पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में विभिन्न विषयों का कटऑफ अधिक गया है। पीके राय कॉलेज के लिए केमिस्ट्री के ओपन मेरिट (ओपी) क...