धनबाद, मई 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पीके राय मेमोरियल कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के छठे सेमेस्टर के छात्रों की ओर से प्लांट टैक्सोनॉमी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न पौधों की प्रजातियों और उनकी टैक्सोनॉमिकल विशेषताओं पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया। छात्रों की प्रस्तुतियों से पौधों के वर्गीकरण और जैव विविधता की गहरी समझ सामने आई। छात्रा श्वेता बाला को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तोता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ सायंतन सिल आईक्यूएसी समन्वयक सह भौतिकी विभागाध्यक्ष, डॉ आशुतोष राहुल तिर्की इतिहास विभागाध्यक्ष सह खेल प्रभारी ने प्रदान किया। छात्रों को शोध कार्यों में भाग लेने और भविष्य में सेमिनार तथा कॉन्फ्रेंस का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर आयोजन सचिव डॉ कीरूम रश्मि टोपनो वनस्पति विज्ञान व...