रांची, जनवरी 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक मैदान में रविवार को पीके मिश्रा मेमोरियल महिला क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में बवंडर एकादश ने धुरंधर एकादश को 25 रनों से पराजित कर खिताब जीता। धुरंधर एकादश की कप्तान प्रोमिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बवंडर एकादश ने निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट पर 109 रन बनाए। मंजू ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुरंधर एकादश 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी। सेजल ने 35 और प्रीति ने 12 रनों का योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए मंजू (55 रन नाबाद और एक विकेट) को विमेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। स्वर्णिमा पायल ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी। डॉ. गौतम शांडिल्य, डॉ. त...