पटना, मई 23 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह सही है कि कोरोना के समय मैं बिहार का स्वास्थ्य मंत्री था। मैं पूरी तन्मयता से बिहार में रहकर राज्य के लोगों की सेवा करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन, मैं आपको (प्रशांत किशोर) याद दिला दूं कि आप उस समय करोड़ों-अरबों कमाने के लिए ममता बनर्जी के प्रचार में जुटे हुए थे। श्री पांडेय ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जहां तक मुझे याद है प्रशांत किशोर ने कोरोना के समय एक ऑक्सीजन का सिलेंडर तक नहीं भिजवाया था। मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने गुरुवार को सारण में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कौन हैं मंगल पांडेय। लोगों को यह याद रखना चाहिए कि जब कोरोना काल में लोग पैदल चल कर बिहार लौट रहे थे तब मंगल पांडेय ही स्वास्थ्य मंत्री थे।

हि...