हाजीपुर, सितम्बर 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर शहर के बीचो-बीच स्थित संस्कृत कॉलेज मैदान गुब्बारों और जनसुराज के बैनर पोस्टर से रंगा नजर आया। मंगलवार की देर शाम जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहुंचे तो आतिशबाजी के बीच उनका जय बिहार, जय बिहार के नारों के साथ स्वागत किया गया। स्टेशन चौक से लेकर जनसंवाद स्थल सुभाष चौक पर जगह-जगह रोककर समर्थकों और कार्यकर्तओं ने फूल माला भेंटकर स्वागत किया। अनवरपुर चौक, सिनेमा रोड, राजेन्द्र चौक पर उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता घंटों सड़क पर बाजे-गाजे के साथ खड़े थे। सुभाष चौक स्थित जन संवाद स्थल पर पहुंचने के पहले काफी देर तक आतिशबाजी होती रही। समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घंटों उन्हें सुनने के लिए जमे रहे। समर्थकों ने फूल माला भेंट कर स्वागत किया और मंच तक ले गए। मंच पर बड़ी संख्या मे...