सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- रुन्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। महिन्दवारा थाना क्षेत्र के एनएच- 77 के कोरलहिया गांव के समीप शनिवार की शाम को एक पीकअप, दो ऑटो व बाइक की टक्कर हो गयी। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिन्दवारा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक पीकप के ऑटो के ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर टक्कर मारी। जिसके बाद वे एक अन्य ऑटो व बाइक को भी टक्कर मारकर अपने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी। बीच सड़...