गिरडीह, सितम्बर 15 -- गिरिडीह। दुर्गापूजा पर रविवार को सदर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में झारखंड के मंत्री सह स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के निशाने पर रहे सीसीएल के पीओ। बैठक में पीओ पर मंत्री खूब भड़के और कहा कि बैठक में फिर आपका काम क्या है? दरअसल दुर्गापूजा पर पंड़ालों की रौशनी के लिए सीसीएल को तेल एवं जनरेटर देने को जब कहा गया तो पीओ द्वारा हाथ खींच लिया गया। जवाब सुनकर मंत्री बिफर गए। पीओ ने कहा कि वह सीसीएल क्षेत्र के अधीन पंडालों को सहयोग करेंगे। मंत्री ने पीओ को फटकार लगाते हुए इसकी जिम्मेवारी नगर निगम को सौंपी। अन्य मसलों को भी उन्होंने सलटाने का निर्देश सम्बंधित विभागों को दिया। सफाई से लेकर अन्य सेवाएं करें दुरुस्त दुर्गापूजा पर मंत्री ने निगम को आड़े हाथों लिया। कहा कि सफाई की शिकायतें नहीं सुनेंगे। झूलते तारों स...