अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मां गंगा की निर्मलता और जीवनदायिनी धारा को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कि गणेश उत्सव पर पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की प्रतिमाओं का न तो घरों में स्थापना की जाए और न ही उनका विसर्जन किसी नदी, तालाब अथवा जलाशय में किया जाए। पीओपी की प्रतिमाओं और रासायनिक रंगों के कारण न केवल जल प्रदूषित होता है, बल्कि जलचर जीवों का जीवन भी संकट में पड़ जाता है। यह बातें बुधवार को डीएम संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट कार्यालय में कहीं। डीएम ने बुधवार को श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर द्वारा गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम के तहत तैयार जागरूकता पोस्टर का लोकार्पण किया। उन्होंने इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए आमजन से आह्वान किया कि धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण को साथ लेकर चलना ही वास्तविक पूजा है। मंदिर ट्रस्ट के अध्य...