पटना, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ ठिकानों पर भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी पटना में सुरक्षा सख्त दिखी। मध्य रात्रि के बाद भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जब बदला लिया तो लोग गहरी नींद में सो रहे थे। पर जैसे-जैसे लोगों को इस कार्रवाई की जानकारी हुई, लोग इसके बारे में और जानकारी लेने के लिए टीवी के सामने बैठ गए। एक- दूसरे से फोन और बात कर घटना की जानकारी साझा की। पटना में आधी रात के बाद सड़कों पर पुलिस भी मुस्तैद दिखी। थानों की गश्ती गाड़ियां जगह- जगह खड़ी दिखीं। पुलिस अधिकारी और जवान इक्का-दुक्का गुजरने वालों को रोककर पूछताछ करते दिखे। पटना पुलिस के एक अधिकरी के मुताबिक देर रात सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश ऊपर से मिले हैं। इसके बाद शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस को मुस्तैद कर दि...