बलिया, मई 7 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीख लेते हुए तत्काल पीओके पर कब्जा करने के आदेश देने चाहिए। गाजीपुर से सपा के सांसद अंसारी ने पीटीआई से बातचीत में 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रशंसा की है। अंसारी ने कहा, ''भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक पाकिस्तान के चिह्नित नौ आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक की है। मेरे नजरिये से पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने की यह शुरुआत है।' उन्होंने कहा, 'मगर देश की जनता का स्पष्ट मानना है कि पाकिस्तान अपनी बेजा हरकतों स...