प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत रविवार को कालिंदी नगर की माधव बस्ती बरसाना शाखा से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के पूर्व स्वयंसेवकों ने योग एवं आसन का भी प्रदर्शन किया। अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त जिला जज हृदय नारायण पांडे ने मांग की कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाकर अखंड भारत की संकल्पना पूरी की जाए। संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने कहा कि स्वदेशी के भाव जागरण से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा। कार्यक्रम में नगर संघ चालक जयनारायण राजपूत, अरविंद, मनोज, राम मूर्ति, नरोत्तम त्रिपाठी, कैलाश पाठक, विवेक कुमार, मनोज, वीरेंद्र, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे। रज्जू भैय्या नगर की आनंदपुरम बस्ती, दयानंद बस्ती, अयोध्यापुरी बस्ती और नंदी बस्ती में भी पथ संचलन आयोजित किया गया। क्षेत्र ...