लखनऊ, अप्रैल 20 -- रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि पीओके के लोग खुद बोलेंगे कि हमें भारत में मिलाया जाए और मुझे विश्वास है कि वह दिन जल्द आएगा। जनसंवाद में उन्होंने यह बात कही। रक्षा मंत्री ने लखनऊ उत्तर और पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। छावनी क्षेत्र के विस्थापितों को मकान की चाबी सौंपी और अलीगंज में प्रतिमा का लोकार्पण किया। महापौर, पूर्व महापौर समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं के आवास पर उनसे भेंट की। उत्तर क्षेत्र के संवाद में राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने करिश्माई काम किया है। दुनिया में धारणा थी कि भारत गरीबों का देश है। अब यह सोच बदली है। भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंची है और वित्तीय संस्थानों का दावा है कि अगले दो साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ...